Sonbhadra News : विभिन्न स्थानों पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई
संविधान निर्माता डाॅ० भीम राव अम्बेडकर कि जयंती सावडीह ग्राम पंचायत,जवारी डांड,परास पानी में समेत अन्य क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।

संविधान निर्माता के जयंती अवसर पर जुलूस निकालते लोग
sonbhadra
8:16 PM, April 14, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । संविधान निर्माता डाॅ० भीम राव अम्बेडकर कि जयंती सावडीह ग्राम पंचायत,जवारी डांड,परास पानी में समेत अन्य क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई । सहित शावडीह गांव में दोपहर तीन बजे बाबा साहब की जयंती मनाते हुए सावडीह गांव से हथवानी तक लल्लन प्रसाद,बलवंत गौतम संत कुमार के नेतृत्व में डीजे के साथ जय भीम के नारे के रैली निकाली गई जहां सुरक्षा को लेकर हाथी नाला थाना की पुलिस डटे रहे।
वहीं समिति के अध्यक्ष छविनाथ रामप्रवेश सोनी, अनुराग बिंद के नेतृत्व मे जवारी डांड मोड़ पर डाॅ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया इसके साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित किया किया
वहीं इस अवसर पर परास पानी समेत अन्य क्षेत्रों में छोटे बड़े कार्यक्रम आयोजित कर संविधान निर्माता डाॅ० भीम राव अम्बेडकर कि जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई वहीं उक्त स्थानों की संबंधित थाना चोपन व हाथी नाला थाना की पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से डटी रही।
इस अवसर पर नगर पंचायत डाला में भारत के संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को डाला शहीद स्थल पर पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया
कोषाध्यक्ष मंगला प्रसाद जायसवाल पारसनाथ यादव सुभाष राव अम्बेडकर ने भी बाबा साहेब की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि आज की युवा पीढ़ी को बाबासाहेब अम्बेडकर की जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए तथा उनके पग चिन्हों पर चलने का प्रयास करना चाहिए जिससे एक बेहतर समाज बनाया जा सके
उन्होंने देश को एक ऐसी किताब लिखकर दिया जिसमें सभी के लिए समान अवसर तथा समान अधिकार हैं।पुरा विश्व भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिभा का लोहा मानता हैं।बाबा साहेब ने अस्पृश्यता,छुआ-छूत और पाखंड आडम्बर पर मुखर होकर अपनी बात रखी उन्होंने समाजिक व्यवस्था में सभी को समान अवसर मिले इसके लिए उन्होंने अपना सर्वस्व लगा दिया।कार्यक्रम सम्बोधन के पश्चात सैकड़ों की संख्या में आवाम इंडियन बैंक से होते हुए डाला शहीद स्थल तक पद मार्च निकाला गया।पद मार्च में जय भीम,बाबा साहेब अमर रहे,सबको समान अधिकार आदि के नारे के उदघोष से पुरा नगर गुंजायमान हो उठा।
इस मौके परआमिल बेग, राजेश भारती, लक्ष्मण प्रसाद, अहमद हुसैन, सिकंदर, परवेज अहमद, जावेद, सुशीला पटेल आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।