Sonbhadra News : 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने पेड़ लगाकर किया शुभारंभ
पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि वृक्ष न केवल हमारे पर्यावरण को संतुलित करते हैं, बल्कि जीवन के लिए अत्यावश्यक ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। हर एक पौधा एक जीवन की तरह होता है ।

sonbhadra
12:29 PM, July 9, 2025
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
चुर्क (सोनभद्र) । 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान 2.0 के तहत बुधवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस लाइन सोनभद्र सहित जनपद के समस्त थाना/चौकियों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद पुलिस के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पर्यावरणप्रेमियों ने सहभागिता करते हुए पर्यावरण संरक्षण के इस पुनीत कार्य में योगदान दिया। पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षकगण, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, आरक्षीगण सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। जनपद के सभी थानों व चौकियों पर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारीगण द्वारा भी अपने-अपने परिसर में फलदार, छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया । पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि वृक्ष न केवल हमारे पर्यावरण को संतुलित करते हैं, बल्कि जीवन के लिए अत्यावश्यक ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। हर एक पौधा एक जीवन की तरह होता है, जिसे लगाकर उसका पालन -पोषण करना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करें ताकि ये वृक्ष बनकर आने वाले समय में जनपद को हरित व स्वच्छ बनाए रखें।