यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए, जल्द करें आवेदन
पंचायत सहायक/एकाउटेन्ट कम डाटा इंट्री आपरेटर के पद पर चयन हेतु निम्नांकित योग्यता व विवरण के अनुसार आवेदन पत्र योग्य अभ्यर्थियों से आमंत्रित किये जाते है।

sonbhadra
5:38 PM, July 5, 2025
सोनभद्र । जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया है कि निदेशक, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश लखनऊ निर्देशानुसर ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के रिक्त पदों पर तैनाती किये जाने हेतु पूर्व जारी शासनादेश के अनुसार पूर्व में तैनात पंचायत सहायक/एकाउटेन्ट कम डाटा इंट्री आपरेटर की त्याग पत्र/ग्राम पंचायत से हटाये जाने/चयनित पंचायत सहायक द्वारा योगदान न करने/आरक्षित वर्ग के सापेक्ष आवेदन प्राप्त न होने इत्यादि कारणों से रिक्त हुए पदों को भरे जाने हेतु निर्देश जारी किया गया है। उक्त के क्रम में वर्तमान में जनपद में रिक्त 37 पदों पर चयन हेतु जिलाधिकारी, सोनभद्र के अनुमोदन 02 जुलाई,2025 के क्रम में पंचायत सहायक के चयन हेतु समय सारिणी निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना, ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा कराये जाने की अवधि 10 जुलाई, 2025 से 12 जुलाई, 2025 तक, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अवधि 14 जुलाई, 2025 से 29 जुलाई, 2025 तक, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बंधित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने की अवधि 31 जुलाई, 2025 से 05 अगस्त, 2025 तक, ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार करना एवं ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जाना एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचारार्थ समिति के सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को उपलब्ध कराये जाने की अवधि 06 अगस्त, 2025 से 13 अगस्त, 2025 तक, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण संस्तुति 14 अगस्त, 2025 से 20 अगस्त, 2025 तथा ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत कराये जाने की अवधि 21 अगस्त, 2025 से 23 अगस्त, 2025 तक निर्धारित की गयी है। पंचायत सहायक/एकाउटेन्ट कम डाटा इंट्री आपरेटर के रिक्त पदों पर चयन हेतु विज्ञापन का आवेदन पत्र के प्रारूप तथा रिक्त पदों का विवरण संलग्न है। उन्होंने बताया कि निदेशक, पंचायती राज, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी पत्र संख्या-6/2222/2018-6/208/2024-25, दिनांक-17.12.2024 के अंतर्गत पंचायत सहायक/एकाउटेन्ट कम डाटा इंट्री आपरेटर के पद पर चयन हेतु निम्नांकित योग्यता व विवरण के अनुसार आवेदन पत्र योग्य अभ्यर्थियों से आमंत्रित किये जाते है। पंचायत सहायक/एकाउटेन्ट कम डाटा इंट्री आपरेटर के पद पर चयन की समय-सारणी निम्नवत है:- (पूर्व जारी शासनादेश के अनुसार विकास खण्डों में ग्राम पंचायतों में रिक्त पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर का ग्राम पंचायतवार विज्ञापन जारी किया जायेगा) आवेदन की प्रक्रिया:- निर्धारित आवेदन के प्रारूप पर समस्त सूचनाएं अंकित कर व्यक्तिगत रूप से अथवा रजिस्टर्ड डाक से अपनी ग्राम पंचायत, विकास खण्ड कार्यालय अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत ही उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र को प्राप्त/विचार नहीं किया जायेगा। समस्त चयन प्रक्रिया शासनादेश संख्या-42/2021/1235/33-3/2021-989, दिनांक-25.07.2021 में दिए गए प्राविधानो के अनुरूप संचालित होगी। उन्होंने बताया कि पंचायत सहायक/एकाउटेन्ट कम डाटा इंट्री आपरेटर की त्याग पत्र/ग्राम पंचायत से हटाये जाने/चयनित पंचायत सहायक द्वारा योगदान न करने/आरक्षित वर्ग के सापेक्ष आवेदन प्राप्त न होने इत्यादि कारणों से रिक्त हुए 37 पदों की सूची है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड दुद्धी महुली, डुमरा, हरनाकछार, कादल, पकरी, विकास बभनी के भवर, भीसूर, विकास खण्ड राबर्ट्सगंज के कूरा, लोढ़ी, रौंप, बहुआर, जिगना, चकरा, जमुआव, विकास खण्ड कोन के मोहिद्दीनपुर, विकास खण्ड घोरावल के मुंगेहरी, मराची, कुसीनिष्फ, सतद्वारी, शिवद्वार, विकास खण्ड नगवां के सुअरसोत खुर्द, तेनुआ, पटवध, गोटीबांध, विकास खण्ड करमा के जोगिनी, केकराही, करमा, अरूआंव, बारीमहेवा, कम्हरिया, विकास खण्ड म्योरपुर के राजासरई, नौडिहा, पड़री व विकास खण्ड चोपन के चोपन, रिजूल, जमुअल, परसोई में रिक्त पदों पर चयन किया जाना है।