Sonbhadra News : सोनभद्र का तापमान पहुंचा 41.8 डिग्री, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
सोमवार का दिन सोनभद्र के लिए सबसे गर्म दिन रहा । मौसम विभाग से जुड़े राजन सिंह ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री रहा । जो इस साल का सबसे गर्म दिन रहा ।

फाइल फोटो
sonbhadra
11:35 PM, April 21, 2025
शान्तनु कुमार/राहुल सिंह
सोनभद्र । सोमवार का दिन सोनभद्र के लिए सबसे गर्म दिन रहा । मौसम विभाग से जुड़े राजन सिंह ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री रहा । जो इस साल का सबसे गर्म दिन रहा । जहां भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल हैं वहीं बिजलीरानी भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है । अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं । न लोगों को घर के अंदर चैन मिल रहा है और न बाहर । बिजली कटौती से लोग नाराज भी देखे जा रहे हैं । लोगों का कहना है कि एक तरफ लोग बिजली विभाग द्वारा भेजे जा रहे बिल से परेशान हैं वहीं कटौती के बाद भी बिजली बिल कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रहा है । अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि जनपद सोनभद्र के नागरिकों को अग्निकांड एवं लू (हीटवेव) से सुरक्षा हेतु समस्त आवश्यक जानकारी, सावधानियाँ, सरकारी प्रयास एवं आपातकालीन व्यवस्था हेतु अपील की गई है, उन्होंने कहा है कि जनपद सोनभद्र में गर्मी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, तापमान में निरंतर वृद्धि और हवा में नमी की कमी के कारण अग्निकांड की घटनाएं एवं लू लगने के खतरे में भी इजाफा हुआ है, ऐसी स्थिति में आमजन को सतर्क रहने, सावधानी बरतने एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अग्निकांड से बचाव हेतु विस्तृत सुझाव- विद्युत सुरक्षा, खराब तारों, खुले कनेक्शनों या ओवरलोडिंग से बचें, अधिक लोड वाले उपकरणों को एक साथ न चलाएं, अनावश्यक रूप से पंखा, बल्ब, कूलर आदि चालू न रखें, गैस एवं रसोई सुरक्षा, खाना बनाते समय रसोई में सतर्कता रखें, सिलेंडर का वाल्व प्रयोग के बाद अवश्य बंद करें, रसोई के पास ज्वलनशील वस्तुएं न रखें, फसल और खेत सुरक्षा, फसल काटने के बाद खेतों में आग लगाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। पशु चारे एवं भूसे के ढेरों को सुरक्षित स्थान पर रखें, ग्राम प्रधान एवं सचिव ग्रामीणों को सतत जागरूक करें, सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी, कूड़े में आग न लगाएं, बाजारों एवं गोदामों में अग्निशमन यंत्र रखें एवं उनका प्रशिक्षण लें, आपातकालीन स्थिति में कार्रवाई, आग लगने की स्थिति में तुरंत 101 या जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना दें, आग पर स्वयं काबू पाने की कोशिश न करें, प्रशिक्षित दल का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि लू से बचाव हेतु विस्तृत सावधानियाँ- व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं खानपान, अधिक से अधिक पानी पिएं, चाहे प्यास लगे या न लगे, प्याज, नींबू पानी, जलजीरा, छाछ आदि का सेवन करें, जंक फूड और अत्यधिक तली-भुनी चीजों से बचें, बाहरी गतिविधियाँ सीमित करें, 12 बजे से 4 बजे के बीच घर से बाहर न निकलें, यदि आवश्यक हो, तो छाता, टोपी या गमछा सिर पर रखें, कपड़े एवं पहनावा, सूती, हल्के रंग के एवं ढीले कपड़े पहनें, शरीर को पूरी तरह ढक कर निकलें, खास वर्गों के लिए अतिरिक्त सावधानी, वृद्धजन, छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें, इन वर्गों को धूप में निकलने से रोकें, लक्षण पहचानें और तुरंत चिकित्सा लें, लू लगने के लक्षणों में अत्यधिक थकान, तेज बुखार, सिर दर्द, चक्कर, उल्टी, बेहोशी आदि शामिल हैं, ऐसे लक्षण दिखते ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर तुरंत जाएं। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम-सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लू पीड़ितों के उपचार हेतु विशेष कक्ष बनाए गए हैं। दमकल विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों को सड़क पर छिड़काव, छायादार स्थानों की व्यवस्था एवं जल वितरण व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है।जिला स्तर पर आपदा नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे क्रियाशील है।
उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण संपर्क सूत्र आपदा नियंत्रण कक्ष लखनऊ 0544-222384/297645/ 9454411076, फायर ब्रिगेड (दमकल) 101, एम्बुलेंस सेवा 108, पुलिस सहायता 112, जिला अस्पताल-9517448971, स्वास्थ्य विभाग हेल्पलाइन-7117785768 है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया है कि वे स्वयं सजग रहें, दूसरों को जागरूक करें एवं किसी भी आकस्मिक घटना की स्थिति में तुरंत संबंधित विभाग से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि “सावधानी ही सुरक्षा है, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।”