Sonbhadra News :दुद्धी ब्लड डोनेट टीम ने एनीमिया व कैंसर मरीज के लिए 2 यूनिट ब्लड किया दान
दुद्धी ब्लड डोनेट एक्सप्रेस टीम लगातार जरूरतमंदो के लिए ब्लड डोनेट करने एवं करवाने के कार्य में जुड़े हुए हैं। प्रगति फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे ब्लड डोनेट टीम को सरकारी अस्पताल में आए जरूरतमंदो

sonbhadra
8:29 PM, July 5, 2025
रमेश (संवाददाता)
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लड डोनेट एक्सप्रेस टीम लगातार जरूरतमंदो के लिए ब्लड डोनेट करने एवं करवाने के कार्य में जुड़े हुए हैं। प्रगति फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे ब्लड डोनेट टीम को सरकारी अस्पताल में आए जरूरतमंदो की जानकारी जैसे ही होती हैं तो तत्काल टीम सक्रिय होकर रक्तदान करने और करवाने में जुट जाते हैं। शनिवार को दुद्धी सरकारी अस्पताल में भर्ती एक एनीमिया से ग्रसित गर्भवती को ब्लड की कमी बतायी गई, जिसको लेकर परिजनों ने प्रगति फाउंडेशन के विकास अग्रहरि से सम्पर्क किया। विकास अग्रहरि ने बताया कि उक्त महिला के पूर्व में तीन बार खून की कमी के कारण सुरक्षित प्रसव नही हो पाया और तीनों बार बच्चे मृत हो गए इसलिए परिजन काफ़ी परेशान थे क्योंकि ब्लड 7 के करीब था। महिला की जरूरत को देखते हुए मैंने ब्लड डोनेट टीम को सूचना दिया। सूचना मिलते ही दुद्धी निवासी कुंदन कुमार ने स्वयं आकर निःशुल्क ब्लड दान किया तब जाकर महिला को ब्लड चढ़ाया गया इसके बाद उक्त महिला के परिजनों ने राहत की सांस ली।वहीं दूसरे कैंसर मरीज के लिए अमित कुमार चौरसिया ने रक्तदान किया और तब जाकर कैंसर से पीड़ित मरीज को ब्लड चढ़ाया गया। मरीज एवं मरीज के परिजनों ने दुद्धी ब्लड डोनेट टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की हैं।