Sonbhadra News :स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश साक्षात्कार 11 जुलाई से-
भाऊ राव देवरस राजकीय पीजी कॉलेज दुद्धी में वर्ष 2025-26 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु आवेदन फार्म भर चुके छात्र/छात्राओं का साक्षात्कार दिनांक 11 जुलाई 2025 से दिनांक 14 जुलाई 2025 तक होगा।

sonbhadra
8:38 PM, July 5, 2025
रमेश (संवाददाता)
दुद्धी, सोनभद्र।भाऊ राव देवरस राजकीय पीजी कॉलेज दुद्धी में वर्ष 2025-26 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु आवेदन फार्म भर चुके छात्र/छात्राओं का साक्षात्कार दिनांक 11 जुलाई 2025 से दिनांक 14 जुलाई 2025 तक होगा।महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर मेरिट सूचि चस्पा कर दी गई हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि छात्र/ छात्राएं अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं एक सेटे छाया प्रति के साथ (हाई स्कूल अंकपत्र, इण्टरमीडिएट अंक पत्र, टी०सी०, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि) प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रवेश समिति के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें। निर्धारित समय / तिथि के पश्चात अभ्यर्थी का अभ्यर्थन तथा दावा स्वतः ही समाप्त हो जायेगा, जिसको समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी को होगी।उन्होंने बताया कि दुद्धी महाविद्यालय अब मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मिर्जापुर से संबद्ध हो गई हैं इसलिए जिनका भी रजिस्ट्रेशन समर्थ पोर्टल पर नहीं हुआ है उनका प्रवेश सम्भव नहीं होगा, इसलिए सभी छात्र /छात्राएं समर्थ पोर्टल पर जाकर 7 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें।