Sonbhadra News : सपाइयों ने मनाया अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिवस
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिवस के अवसर पर पी०डी०ए० एकता गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन चोपन ग्राम सभा में किया गया।

sonbhadra
7:18 PM, July 1, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिवस के अवसर पर पी०डी०ए० (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) एकता गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन चोपन ग्राम सभा में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, छात्रसभा तथा पिछड़ा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव नजमुद्दीन इदरीसी ने की, जबकि संचालन छात्र नेता एवं नगर महासचिव सतीश यादव ने किया। इस अवसर पर चोपन ग्राम सभा और स्थानीय अस्पतालों में मरीजों के बीच फल वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जननायक अखिलेश यादव के नेतृत्व में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को सामाजिक और राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर पिछड़ों और दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाया। प्रदेश सचिव नजमुद्दीन इदरीसी ने कहा कि "अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में जो विकास की मजबूत नींव रखी थी, उसे वर्तमान भाजपा सरकार ने नष्ट कर दिया है। आज समाज को धर्म और जाति के नाम पर गुमराह किया जा रहा है।" उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 में समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान चोपन गांव स्थित ईदगाह परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में छात्र सभा प्रदेश सचिव अभिषेक दुबे, जाकिर हुसैन, उपेंद्र सेन, अनवर कुरैशी, शाहिद कुरैशी, इरफान कुरैशी, गणेश यादव, नसरुद्दीन इदरीसी, डब्बू कुरैशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।