Sonbhadra News : फैशन मॉडलिंग में अब गांव के लड़के भी बना रहे हैं अपना कैरियर
फैशन मॉडलिंग में आमतौर पर शहर या महानगरों के लड़कों का ही कहीं जलवा रहता था लेकिन अब गांव और कस्बे के लड़के भी अब फैशन मॉडलिंग में अपनी कैरियर बना रहे हैं।

sonbhadra
7:11 PM, August 27, 2024
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
◆ विण्ढमगंज के अभिषेक जायसवाल देश में होने वाले फैशन आयोजन में मिल चुकी है कई अवार्ड
विण्ढमगंज (सोनभद्र)। फैशन मॉडलिंग में आमतौर पर शहर या महानगरों के लड़कों का ही कहीं जलवा रहता था लेकिन अब गांव और कस्बे के लड़के भी अब फैशन मॉडलिंग में अपनी कैरियर बना रहे हैं। विण्ढमगंज के रहने वाले अभिषेक जायसवाल न सिर्फ फैशन मॉडलिंग को अपना कैरियर बनाया बल्कि देश में होने वाले विभिन्न फैशन आयोजनों के विजेता भी बने। आज मुंबई में आयोजित होने वाले फैशन शो में अभिषेक को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
मॉडलिंग एक ऐसा क्रिएटिव
कैरियर है जहां आपको ग्लैमर, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में नाम और पहचान बनाने का मौका मिलता है। इसके अलावा अच्छी कमाई भी की जा सकती है। मॉडलिंग फील्ड में फिजिकल, लुक्स और स्मार्टनेस का होना बहुत जरूरी है।
विण्ढमगंज के रहने वाले अभिषेक जायसवाल के पिता अरविंद जयसवाल सलैयाडीह गांव के उप प्रधान रह चुके हैं। अभिषेक की माता माधुरी जयसवाल सलैयाडीह गांव के प्रधान भी रही हैं।अभिषेक का बचपन में क्रिकेटर बनने का सपना था। पिता अरविंद जयसवाल अपने इकलौते बेटे की इच्छा पूरा करने के लिए गुजरात क्रिकेट की कोचिंग कराई और अभिषेक का चयन अंडर-19 सौराष्ट्र जिला टीम गुजरात में भी हो गया लेकिन करोना के समय अभिषेक कोरोना से पीड़ित हो गए।माता-पिता ने गुजरात से लाकर विण्ढमगंज में ही कपड़े के दुकान खुलवाकर खुलवा दिया लेकिन अभिषेक का मन नहीं लगा। गांव के ही चाची गुंजन पटवा ने अभिषेक का कद देखते हुए मॉडलिंग करने की सलाह दी और यूट्यूब से एक फॉर्म डाउनलोड करके बनारस में होने वाले मॉडलिंग में भाग लेने के लिए कहा ,तब से अभिषेक मॉडलिंग को ही अपना करियर बना लिया।आज देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले फैशन मॉडलिंग में हमेशा भाग लेने लगे ।2022 में ग्लैमर प्रोडक्शन द्वारा वाराणसी में आयोजित मिस्टर मिस मिसेज नॉर्थ इंडिया का अवार्ड, 2023 में मिस्टर यु पी 2024 में मिस्टर एशिया इंडिया का विनर बने ।इसके अलावा मुंबई में एबीएस ग्रुप द्वारा आयोजित दादा साहब फाल्के अवार्ड का पुरस्कार दिया जाएगा। गांव मे रहने वाले अभिषेक के पिता अरविंद जायसवाल बताते हैं कि मॉडलिंग के बारे में हम लोग कुछ भी नहीं जानते थे लेकिन बेटा की इच्छा थी इसलिए करने दिया।अब हर जगह नाम हो रहा है तो अच्छा लग रहा है।