Sonbhadra news : सोनभद्र में दो माह चलेगी मॉर्निंग कोर्ट
संयुक्त बार एसोसिएशन के प्रस्ताव पर जनपद न्यायाधीश रविंद्र विक्रम सिंह ने सोनभद्र में दो माह (मई और जून) माह तक के लिए मॉर्निंग कोर्ट संचालन का आदेश दिया है।

Whatsapp चैनल फॉलो करे !
राजेश पाठक (संवाददाता)
- संयुक्त बार एसोसिएशन के प्रस्ताव पर हाईकोर्ट के दिशा निर्देश के अनुपालन में जिला जज ने दिया आदेश
- प्रातः 7 बजे से दोपहर एक बजे तक मई और जून माह में चलेगी कोर्ट
- दूर के वादकारियों को होगी परेशानी, नजदीक के लोगों को मिलेगी राहत
सोनभद्र। इलाहाबाद हाईकोर्ट के दिशा निर्देश के अनुपालन में संयुक्त बार एसोसिएशन के प्रस्ताव पर जनपद न्यायाधीश रविंद्र विक्रम सिंह ने सोनभद्र में दो माह (मई और जून) माह तक के लिए मॉर्निंग कोर्ट संचालन का आदेश दिया है। इससे जहां दूर के वादकारियों को परेशानी होगी, वहीं नजदीक के वादकारियों को राहत मिलेगी।
बता दें कि सोनभद्र जिला चार प्रांतों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार व झारखंड से सटा हुआ है। यहां की भौगोलिक स्थिति प्रदेश के अन्य जिलों से भिन्न है। जिसकी वजह से मई और जून माह में यहां पर भयंकर गर्मी पड़ती है। जिसके चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट के 31 मई 2019 के दिशा निर्देश के अनुपालन में सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के संयुक्त प्रस्ताव पर जनपद न्यायाधीश रविंद्र विक्रम सिंह ने 19 अप्रैल 2025 को दो माह (मई और जून) माह में मॉर्निंग कोर्ट संचालन का आदेश पारित किया है। यह आदेश जनपद न्यायालय सोनभद्र, वाह्य न्यायालय अनपरा स्थित ओबरा, दुद्धी व ग्राम न्यायालय घोरावल पर लागू होगा। मॉर्निंग कोर्ट का संचालन प्रातः 7 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। इसके अलावा कार्यालय का समय प्रातः 6:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा। वहीं मध्यावकाश सुबह 10:30 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक होगा। मॉर्निंग कोर्ट के संचालन से जहां दूर के वादकारियों को परेशानी होगी, वहीं नजदीक के वादकारियों को राहत मिलेगी।

Sonbhadra News : विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
sonbhadra

पहलगाम हमले पर बीजेपी सांसद का विवादित बयान, कहा- वहां मौजूद बहनों में भी वीरांगना का भाव, जोश और जज्बा नहीं था
delhi

Sonbhadra News : जहर खुरानी का शिकार हुआ यात्री, घंटों इलाज़ के बाद सामन्य हुआ मरीज़ की हालत
sonbhadra

Sonbhadra News : नोडल ने देखी विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत
sonbhadra

Sonbhadra News : किसानों की जमीन पर जबरन पारेषण लाइन का टॉवर लगाने की चल रही थी कवायद, बीजेपी जिलाध्यक्ष बोले- बिना मुआवजा दिए नहीं लगेगा टॉवर
sonbhadra

Sonbhadra News : पिकअप की चपेट में आने से बालक की मौत
sonbhadra