Sonbhadra News : अटल आवासीय विद्यालय सभागार में मनाया गया मजदूर दिवस
विकास खंड चोपन क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के टोला में स्थित अटल आवासीय विद्यालय सभागार में गुरुवार को एक मई मजदूर दिवस के रूप में मनाया गया ।

sonbhadra
7:50 PM, May 1, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । विकास खंड चोपन क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के टोला में स्थित अटल आवासीय विद्यालय सभागार में गुरुवार को एक मई मजदूर दिवस के रूप में मनाया गया ।
वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप प्रमोद कुमार तिवारी उपजिलाधिकारी एव अरुण कुमार सिंह डीएलसी रहे जिन्होंने सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
जहा शिकागो के शहीद मज़दूरों को नमन करते हुए छात्र छात्राओं के द्वारा संगीत के रूप में विचार प्रस्तुत किया जिसके उपरांत कला संगीत खेलकूद तथा उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों पर प्रमाण पत्र भी समस्त छात्र छात्राओं में वितरण किया गया
इस दौरान प्रधानाचार्य बी.के. मंडल जेपी सिंह पेट जाकीर हुसैन, माधुरी सिंह प्रवीण कुमार श्रीवास्तव आदि कर्मी शामिल रहे ।