Sonbhadra News : स्कूल के सामने दिखा कचरे का अंबार, विगत वर्ष से सफाईकर्मी की नियुक्ति ही नहीं
बभनी ब्लाक के असनहर ग्राम पंचायत में सफाई की झलक नहीं दिखी। लोगो ने बताया कि कचरे की झलक हर जगह देखा जा सकता है मगर सफाईकर्मी की झलक नहीं मिलती।

sonbhadra
5:18 PM, July 7, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी (सोनभद्र) । बभनी ब्लाक के असनहर ग्राम पंचायत में सफाई की झलक नहीं दिखी। लोगो ने बताया कि कचरे की झलक हर जगह देखा जा सकता है मगर सफाईकर्मी की झलक नहीं मिलती। मामला बभनी ब्लाक के असनहर गांव का है जिसमें दो प्राथमिक विद्यालय और एक उच्च प्राथमिक विद्यालय है मगर इस गांव में एक भी सफाई कर्मी की तैनाती नहीं है ये शिलशिला वर्षों से चलता आ रहा है विगत वर्षों में सफाईकर्मी उमर की नियुक्ति थी मगर कुछ दिनों तक आने के बाद आना छोड़ दिया। उमर ने बताया कि मेरा ब्लाक में ड्यूटी रहती है।मुझे ब्लाक से फुर्सत नहीं। प्राथमिक विद्यालय असनहर प्रथम के सामने कचरे का अंबार स्पष्ट गवाही करता है कि गांव में सफाई को लेकर जिम्मेदार कितने गंभीर है।इस संबंध में *प्रधानाध्यापक मकसूद अहमद जी ने बताया कि हमने ब्लाक में लिखित आवेदन सफाईकर्मी के लिए दिया फिर भी कोई भी सफाईकर्मी नहीं आते है। विगत दो तीन वर्ष से यही स्थिति है*।सवाल तो यह है कि मुख्यमार्ग से जुड़े असनहर गांव की स्थिति ऐसी है तो दूर दराज के गांव में सफाई का क्या आलम होगा। ग्रामीण दिनेश कुमार, ओम प्रकश, राम नारायण गुप्ता, अजय गुप्ता, नरेश गुप्ता, राम नरेश ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि गांव में सफाई कर्मी के अभाव में कचरा फैला हुआ है वो भी स्कूल के अंदर,बाहर कचरा का होना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।जहरीले जीव जंतु कचरे मे छिपे हो सकते है जो कभी भी मासूमों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर सकते है।जल्द से जल्द सफाई कर्मचारी को तैनात किया जाय।इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था उमर सफाईकर्मी को ब्लाक से हटाकर असनहर में भेज दिया जाएगा।