Sonbhadra News : विकास कार्यों में करोड़ों का घोटाला, शिकायतकर्ता ने प्रधान पर लगाया आरोप
सोनभद्र जिले के चतरा विकास खंड के सौली गांव में बड़ा घोटाला सामने आया है। शिकायत ने ग्राम प्रधान पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली विकास राशि के गबन का आरोप लगाया है....

जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपने जाते शिकायतकर्ता सत्यनारायण गिरी.....
sonbhadra
10:10 PM, July 7, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सोनभद्र जिले के चतरा विकास खंड के सौली गांव में बड़ा घोटाला सामने आया है। शिकायत ने ग्राम प्रधान पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली विकास राशि के गबन का आरोप लगाया है। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने आज जिलाधिकारी से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंप जाँच की मांग की है।
कई वर्षों से चल रहा घोटाला -
शिकायतकर्ता सौली निवासी सत्यनारायण गिरी के अनुसार, ग्राम प्रधान ने विभिन्न विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपये की सरकारी धनराशि प्राप्त की है, लेकिन हकीकत में गांव में कोई काम नहीं हुआ है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह घोटाला कई वर्षों से चल रहा है, लेकिन उन्होंने हिम्मत जुटाकर पूर्व में भी प्रशासन से शिकायत की थी लेकिन आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
तत्कालीन जिलाधिकारी ने कमेटी बना दिया था जाँच का आदेश -
शिकातकर्ता द्वारा 23 जून 2023 क़ो किए गए शिकायत के क्रम में तत्कालीन जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने 17 जुलाई 2023 क़ो जिला विद्यालय निरीक्षक और सहायक अभियंता पीडब्लूडी की दो सदस्यी कमेटी गठित किया था और तत्कालीनप्रधान रीता के विरुद्ध 2021 से 2023 तक के समस्त कार्यों की जाँच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था लेकिन शिकायतकर्ता ने जाँच टीम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। आज जिलाधिकारी क़ो दिए शिकायती पत्र में साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि ग्राम प्रधान ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और गांव के विकास से जुड़ी अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर पैसा निकाल लिया, जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। शिकायतकर्ता ने पुनः पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच कराने की मांग की है।