Mirzapur News : घर से लापता युवती का कुएं में मिला शव, कोहराम
मिर्जापुर जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के बैधा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के एक पुराने कुएं में 20 वर्षीय युवती सरिता पाल का शव मिला।

mirzapur
9:32 PM, July 7, 2025
मिर्जापुर जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के बैधा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के एक पुराने कुएं में 20 वर्षीय युवती सरिता पाल का शव मिला। सरिता दो दिन पहले घर से रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गई थी। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने कुएं से दुर्गंध आने पर झांककर देखा तो युवती की लाश उतराई हुई मिली, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, इंटरमीडिएट पास सरिता पाल पुत्री रामरक्षा पाल निवासी बैधा गांव शनिवार की रात वह अचानक घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद परिवारजन उसकी तलाश में जुट गए। रविवार को युवती के दादा कोसमन पाल ने हलिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने अपनी तहरीर में सोनगढ़ा गांव के एक युवक पर सरिता को मोबाइल फोन देने और लंबे समय से बात करने का आरोप लगाया था।
सोमवार सुबह कुछ ग्रामीण जब पास के कुएं के पास मवेशियों को चरा रहे थे, तब उन्हें दुर्गंध महसूस हुई। जब उन्होंने कुएं के भीतर देखा, तो पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त सरिता के रूप में होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पर सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह और हलिया थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ।