Sonbhadra News : नकली किन्नर बनकर वाहनों से करते थे वसूली, शिकायत के बाद चढ़ गए पुलिस के हत्थे
डाला बग्घानाला ओवर ब्रिज के पास दो पुरूष नकली किन्नर का रूप बन कर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग आने-जाने वाले वाहनो को रोककर वसूली करने वाले दो लोगों को पुलिस ने पकड़ कर चालान कर दिया।

sonbhadra
8:11 PM, March 8, 2025
मंटु शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । थाना चोपन क्षेत्र के डाला बग्घानाला ओवर ब्रिज के पास दो पुरूष नकली किन्नर का रूप बन कर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग आने-जाने वाले वाहनो को रोककर वसूली करने वाले दो लोगों को पुलिस ने पकड़ कर चालान कर दिया।
घटना के सम्बंध में पुलिस चौकी प्रभारी डाला आशीष कुमार पटेल ने बताया कि वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित बाड़ी बग्घानाला रेलवे ओवर ब्रिज के पास वाहनो के लिए बने ब्रेकर के पास दो पुरूष जो नकली किन्नर का रूप धारण कर मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनो से प्रतिदिन रूपये वसूला करते थे। जिनकी शिकायत लोगो द्वारा मिलने पर उन्हें किन्नर समझ कर कई बार वहा से हट जाने का हिदायत भी दिया गया था, लेकिन वे मान नहीं रहे थे। लोगो की शिकायत पर दोनो नकली किन्नर का जाँच पड़ताल कराया गया तो पता चला कि वे दोनो पूर्ण रूप से पुरूष हैं जो किन्नर का रूप धारण कर वर्षो से आने-जाने वाले वाहन में बैठे लोगो को चूना लगाया करते थे। पकड़े जाने वालो में भोला पुत्र स्वर्गीय मानिक लाल निवासी पथरहिया, थाना कोतवाली कटरा, जनपद मिर्जापुर व सुशील पुत्र लाल बहादुर निवासी पथरहिया, थाना कोतवाली कटरा, जनपद मिर्जापुर जो अस्थायी रूप से भलुआ टोला ओबरा में रहा करते थे। पकड़े गये दोनो बहुरूपिया लगभग एक साल से सड़क पर गाड़ियों से पैसे ले रहे थे।