Sonbhadra News : करमा ब्लाक परिसर में आयोजित हुआ रोजगार मेला
प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम के तहत जिला सेवा योजन अधिकारी प्रमोद तिवारी के निर्देशन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 10 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।

sonbhadra
4:37 PM, March 27, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा (सोनभद्र) । विकास खण्ड करमा परिसर में गुरुवार को प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम के तहत जिला सेवा योजन अधिकारी प्रमोद तिवारी के निर्देशन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 10 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। सेवा योजन विभाग के प्रधान सहायक जमील अहमद ने बताया कि कुल दस आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें चार युवकों का ग्रीन टास कंपनी के लिए स्वीकार किया गया है कंपनी के रंजीत यादव ने कहा कि इन चार युवकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान/सचिव, सफाई कर्मी, पंचायत सहायकों की बैठक हुई। जिसमें संचारी रोग नियंत्रण के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा की गई। खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने कहा कि जन जागरण चला कर गांव में सफाई रखने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करना होगा। उन्होंने पंचायत सहायकों से कहा कि सफाई कर्मियों के माध्यम से सफाई अभियान चलाकर इस रोग से बचा जा सकता है । चिकित्सा अधीक्षक डॉ0मुन्ना प्रसाद ने कहा कि नालियों की सफाई करते हुए कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें। उन्होंने मलेरिया रोग से बचने का उपाय बताया और कहा कि घर के आसपास गोबर एवं गंदा पानी इकट्ठा होने से मच्छर पनपते हैं और कई जल जनित रोगों के पैदा होने की संभावना बनी रहती है। टीकाकरण पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। ए.डी.ओ. आईएसबी, अनंत कुमार सिंह ने कहा कि सफाई कर्मियों को गांव में नियमित सफाई करनी होगी और गांव के विकास एवं सफाई में पंचायत सहायकों की भी भूमिका आवश्यक है। उक्त अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष सिंह अंकुर, विंध्यवासिनी मिश्रा लहरी,अनूप कुमार सिंह , ऋषि कुमार, रोहित सिंह, छोटेलाल, अश्वनी कुमार, शिवम सिंह,समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।