Sonbhadra News : दिव्यांग मां की गुहार, मकान के उपर से गुजर रहा बिजली का तार, छत कैसे डालें सरकार
दिव्यांग का नौ महीने से आवास अधुरा है दिव्यांग बिजली विभाग से मकान के ऊपर से गुजर रहे तार को हटाने के लिए आग्रह कर रहा है बावजूद विभाग के लोग चुप्पी साधे हुए हैं।

घर के ऊपर से गुजरता बिजली की तार
sonbhadra
7:43 PM, February 26, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
◆ दिव्यांग मां और बेटे तार हटाने के लिए विभाग के लगा रहे चक्कर
बभनी (सोनभद्र) । विकास खण्ड बभनी के बभनी सब स्टेशन के बगल में रहने वाले दिव्यांग का नौ महीने से आवास अधुरा है दिव्यांग बिजली विभाग से मकान के ऊपर से गुजर रहे तार को हटाने के लिए आग्रह कर रहा है बावजूद विभाग के लोग चुप्पी साधे हुए हैं।
मकान के उपर से गुजर रहा बिजली का तार, छत कैसे डालें सरकार कोई तो हमारा सुनो! बभनी के देवनाटोला सब स्टेशन के समीप रहने वाले दिव्यांग नन्दकेश्वर पुत्र जसलाल का आरोप है कि सरकार के लोग समस्याओं को सुनकर अनसुना कर दे रहे हैं।मां और बेटा दोनों दिव्यांग है किसी तरह से जीवकोपार्जन कर रहे।नौ माह पहले आवास बनाना शुरू किया।अब ढलाई के समय आया तो मिस्त्री ने हाथ खड़े कर लिए।अब हाल यह है कि एक तरफ विकास विभाग छत डालने के लिए दबाव बना रहा है वही छत के ऊपर से गुजर ग्यारह हजार का तार बाधक बना हुआ है नौ माह से नन्दकेश्वर विभाग के चक्कर लगा रहा कि उसके छत से तार हट जाए और उसका आवास पूरा हो जाए लेकिन विभाग दिव्यांग नन्दकेश्वर और दिव्यांग मां की पुकार सुनकर भी अनसुना कर दे रहा है।