Sonbhadra News : कारखानों के मजदूरों व किसानों की मांग को लेकर जिला संयुक्त ट्रेंड यूनियन ने किया प्रदर्शन
आज जिला संयुक्त ट्रेंड यूनियन के बैनर तले इंटक, सीटू, एटक, जिला संविदा श्रमिक यूनियन तथा आदिवासी विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने सोनभद्र में लगे कारखाने के मजदूरों, किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर.

sonbhadra
5:39 PM, November 26, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज जिला संयुक्त ट्रेंड यूनियन के बैनर तले इंटक, सीटू, एटक, जिला संविदा श्रमिक यूनियन तथा आदिवासी विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने सोनभद्र में लगे कारखाने के मजदूरों, किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि "जनपद सोनभद्र देश के औद्योगिक क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है। वहीं यहां पर कारखाने में काम करने वाले मजदूरों का बड़े पैमाने पर शोषण हो रहा है। सोनभद्र के मूल निवासियों को सोनभद्र के कारखाने में काम करने के लिए कोई अवसर नहीं मिल रहा है साथ ही पूर्व राज्य सीमेंट फैक्ट्री डाला, चुर्क, चुनार के कर्मचारियों को सरकार द्वारा कोई सहयोग न मिल पाने के कारण यहां के कर्मचारी दुर्दशा के शिकार हो रहे हैं। आदिवासी क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।"
वक्ताओं ने समस्याओं के सम्बन्ध में बताते हुए कहा कि "ओबरा अनपरा तापीय परियोजना सोनभद्र सहित सभी कारखाने में काम करने वाले कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान समय से करना, श्रम कानून का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए, पूर्व राजकीय सीमेंट फैक्ट्री डाला, चुर्क, चुनार के छटनीशुदा कर्मचारियों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार राज्य सरकार द्वारा शेष बचे हुए कर्मचारियों के भी भुगतान समायोजन पेंशन आदि कराया जाए जो मामला उच्च न्यायालय सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है उत्तर प्रदेश सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार कर सहयोग प्रदान करें, ओबरा सी प्लांट 660 x 2 मेगावाट में हो रहे प्रदूषण को रोकने हेतु जल छिड़काव एवं सभी सिस्टम को ठीक किया जाए जिससे बगल में बसे बड़ी आबादी वाला क्षेत्र के लोगों को प्रदूषण की बीमारी से बचाया जा सके, उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम के सभी परियोजनाओं के अनुरक्षण एवं सफाई कार्यों के ठेके का मूल्य न्यूनतम स्तर पर जा रहा है। इससे मजदूरों का बहुत शोषण, छटनी ठेकेदार करते हैं तथा अपने फायदे के लिए कार्य का गुणवत्ता काफी नीचे जा रहा है। इसकी जाँच की जाये, सोनभद्र के कारखाने में प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान कराया जाए, वाणिज्यिक संस्थानों/दुकानों पर काम करने वाले मजदूरों को साप्ताहिक अवकाश, परिचय पत्र, न्यूनतम मजदूरी, इंश्योरेंस आदि सहित श्रम कानून का पालन कराया जाए, आदिवासी क्षेत्र ग्राम पंचायत बेलछ, रुदौली, मकरीबारी ब्लॉक चोपन सोनभद्र के मजदूरों के खेत की सिंचाई हेतु ग्राम पंचायत बेलछ में टेढुआ नाला पर बांध का निर्माण कर लगभग 25000 बीघा जमीन की सिंचाई व 25000 आबादी के जीवको पार्जन हेतु बांध का निर्माण कराया जाए तथा ग्राम पंचायत जुगैल ब्लॉक चोपन सोनभद्र के टोला बड़काडाड़ व कोठीपियार में गाटा संख्या 14132 पर राम प्रसाद एवं अन्य 17 लोग 25, 30 वर्ष से जोत कोड़ कर रहे हैं उस जमीन को फर्जी तरीके से अमृत लाल बैगा के नाम से पट्टा कर दिया गया है जांच कर वास्तविक जोत कोड़ करने वालों के नाम पट्टा किया जाए।"
इस दौरान जिलाध्यक्ष इंटक हरदेव नारायण तिवारी, जिला महामंत्री एटक अजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सीटू एस0के0 चौबे, जिलाध्यक्ष संविदा श्रमिक यूनियन सुरेंद्र पाल, सहसंयोजक आदिवासी विकास मंच शमीम अख्तर खान, विशंभर सिंह, बृजेश तिवारी, लालचंद, राजेंद्र प्रसाद, कन्हैया लाल, राजेश देव पांडेय, हरिशंकर गोंड़, विनोद कुमार, राम अवतार, कृष्णावती, मुन्ना खान, मंजू देवी, प्रदीप कनौजिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।