Sonbhadra news : न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य का दो वर्षो से खराब हैण्डपम्प बनवाने की मांग
सलखन न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लगी सरकारी हैण्डपम्प लगभग दो वर्षो से खराब होने के कारण स्वास्थ्य परिसर समेत आस-पास के साथ मरीज लोग भी इस भीषण गर्मी तपती धूप में पानी पीने के लिए भटक रहे हैं।

sonbhadra
7:05 PM, April 25, 2025
राकेश चौबे
★ भीषण गर्मी से प्यासे मरीज भटकते स्वच्छ जल के लिए
गुरमा सोनभद्र । रावर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लगी सरकारी हैण्डपम्प लगभग दो वर्षो से खराब होने के कारण स्वास्थ्य परिसर समेत आस-पास के साथ मरीज लोग भी इस भीषण गर्मी तपती धूप में पानी पीने के लिए भटक रहे हैं। जब कि इस सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों समेत चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सतीश ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों समेत ग्राम पंचायत प्रधान को भी अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई पहल नहीं किया गया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
उक्त सम्बंध में प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह गौड़ से जानकारी चाही तो सेल फोन पर घंटी जाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं की गई।
उक्त सम्बंध में जिलाधिकारी का ध्यान आपेक्षित हैं।