Sonbhadra News : विद्यालयों के विलय के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
राज्य सरकार द्वारा सरकारी प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों का विलय किए जाने का विरोध में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी आज जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों.....

विद्यालयों के विलय के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते कांग्रेसिगण
sonbhadra
6:07 PM, July 3, 2025
आनन्द कुमार चौबे/राहुल सिंह (संवाददाता)
सोनभद्र । परिषदीय विद्यालयों के विलय के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देकर सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग की।
गरीबों की शिक्षा पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव -
राज्य सरकार द्वारा सरकारी प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों का विलय किए जाने का विरोध में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी आज जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ ने जिलाधिकारी कार्यालय ओसी को ज्ञापन देकर बताया कि "सरकार के पांच हजार प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों को विलय किए जाने के फैसले का विरोध किया जा रहा है। यह निर्णय न केवल शिक्षा के अधिकार और संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है, बल्कि यह युवाओं-छात्रों व बेरोजगारों के लिए हानिकारक है। इससे शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।"
विद्यालयों के विलय से खड़ा होगा रोजगार का संकट -
वक्ताओं ने कहा कि "अभिभावकों को इससे असुविधा होगी। रोजगार पर संकट खड़ा होगा। मिड-डे-मील योजना के तहत कार्यरत कर्मचारियों की नौकरियां समाप्त हो जाएंगी। विद्यालयों को विलय करने का निर्णय वापस लिया जाना चाहिए। सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के लिए नये स्कूल खोले जाने चाहिए। मिड-डे-मील की व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों व शिक्षकों के रोजगार को सुरक्षित किया जाए।"
ये रहे मौजूद -
इस दौरान शहर अध्यक्ष फरीद अहमद, राजेश द्विवेदी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष उषा चौबे, शत्रुँजय मिश्रा, बृजेश तिवारी, शशांक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसिगण मौजूद रहे।