Sonbhadra News : सीएम योगी आदित्यनाथ का सोनभद्र दौरा कल, प्रोटोकॉल जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सोनभद्र दौरे पर आ रहे हैं। सीएम के आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है...
sonbhadra
9:34 PM, January 15, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सोनभद्र दौरे पर आ रहे हैं। सीएम के आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है।
जारी प्रोटोकॉल के अनुसार, कल दोपहर 1.35 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ का उड़नखटोला पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर उतरेगा। इसके पश्चात कार द्वारा डायट परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। जहाँ वह विधायक खेल महाकुम्भ के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। दोपहर 2.45 मिनट पर सीएम योगी पुलिस लाइन के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2.50 से 3.10 बजे तक पुलिस लाइन में जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाक़ात करेंगे। इसके पश्चात 3.15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस लाइन वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।