Sonbhadra News : कार अनियंत्रित होकर पलटी, कोई हताहत नहीं
हाथीनाला के रानीताली क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा कर पलट गई। जिसमे कार सवार परिजन सुरक्षित बच गए ।

sonbhadra
8:25 PM, April 29, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । थाना हाथीनाला के रानीताली क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा कर पलट गई। जिसमे कार सवार परिजन सुरक्षित बच गए । एक महिला मामूली चोटिल हुई ।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे कार सवार मलखान सिंह मौर्या उम्र लगभग 55 वर्ष जो अपने परिवार के साथ कार द्वारा बलिया से शक्तिनगर जा रहें थे कि थाना हाथीनाला के रानीताली क्षेत्र में कार अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराते हुए पलट गई जिसमें उनकी पत्नी पुष्पा मौर्या उम्र लगभग 50वर्ष को सर में मामूली चोट आई और उनकी शादीशुदा पुत्री धर्मावती उम्र 28 वर्ष एवं एक सात वर्ष और एक वर्ष की बेटी सभी सुरक्षित बच गए। वही राहगीरों द्वारा इस घटना की सूचना पीआरवी डायल 112 न0 एवं थाना हाथीनाला को दिए सूचना मिलते ही पीआरवी 112 न0 और थानाध्यक्ष भैया एस पी सिंह अपने पुलिस टीम के साथ मौक़े पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित कार से बाहर निकलवा कर नजदीकी निजी क्लिनिक में इलाज करवाया गया ।
वहीं सूचना मिलते ही घटना के बाद एसीपी टोल के हाईवे पेट्रोलिंग अधिकारी संतोष शर्मा पेट्रोलिंग टीम के कर्मचारी जमुना व दिलीप के साथ मौके पर पहुंच गए ।