Sonbhadra News : कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता-पाँचवे दिन दुद्धी और बभनी रहे विजेता,वहीं हिन्डाल्को सेमीफाइनल में पहुँची
रात्रिकालीन कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन तीन लीग और एक क्वार्टरफाइनल मैच खेले गए

सोनभद्र
3:43 PM, April 2, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। दुद्धी ब्लाक अंतर्गत महुली के श्री राजा बरियार शाह खेल मैदान महुली में चल रहे नाइट कैनवस क्रिकेट टूनामेंट के पांचवे दिन पहला मैच बभनी बनाम सोनडीहा झारखंड के बीच खेला गया जिसमे बभनी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया वहीं बल्लेबाजी करने उतरी सोनडीहा के टीम ने 54 रनों पर ही आल आउट हो गई।
गेंदबाजी करते हुए बभनी के रघु पटेल ने 5 रन देकर 4 विकेट लिए।वही 19 रन देकर 2 विकेट लिए और मोनू ने 11 रन देकर 1 विकेट व नवनीत ने 16 रन देकर 3 विकेट लेते हुए सोनडीहा को 54 रनों पर ही समेत दिया।इस प्रकार बभनी ने बल्लेबाजी करते हुआ यह मैच जीत लिया।
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार बभनी के रघु पटेल को ग्राम प्रधान महुली अरविंद जायसवाल के हाथों दिया गया।
वहीं दूसरा मैच पतरिहा झारखंड बनाम टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के बीच खेला गया जिसमे पतरिहा झारखंड टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया और दुद्धी को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी ने निर्धारित ओवरों में 94 रन बनाए और 95 रनों का लक्ष्य दिया।जिसमें आकाश सिंह ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 13 बाल 20 रन 3 विकेट लिया। गोलू द्विवेदी ने 9 बाल 26 रन 1 विकेट लिए। इस प्रकार दुद्धी ने यह मैच 35 रनों से यह मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दुद्धी के आकाश सिंह को रामलखन कन्नौजिया एवं राकेश कुमार कन्नौजिया प्रधानाचार्य आदर्श इंटरमीडिएट कालेज के हाथों दिया गया।
तीसरा मैच हिंडाल्को बनाम बघमंदवा के बीच खेला गया जिसमे हिंडाल्को ने यह मैच जीत लिया और क्वाटर फाइनल में पहुंच गया।
पहला क्वाटर फाइनल मैच बभनी बनाम हिंडाल्को के बीच खेला गया जिसमे बभनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में मात्र 47 रन ही बना पाई।और बल्लेबाजी करने उतरी हिंडाल्को की टीम ने यह मैच 4 ओवरों में ही जीत कर सेमीफाइनल में अपना जगह पक्का कर लिया।
हिंडाल्को के किसान ने 23 रन और 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच के दावेदार बने।
मैच के एम्पायर सूरज कुमार कन्नौजिया,सोनू कुमार कन्नौजिया,गोलू ने निभाई और स्कोरर विक्की कन्नौजिया, कमेंटेटर ओंकार शुक्ला रहे।