Sonbhadra News : बिन मौसम बरसात ने किसानों की बढ़ाई मुश्किलें, खलिहान में रखी फसलें हुईं बर्बाद, मांगलिक कार्य भी प्रभावित
मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां एक ओर तेज हवा और बिन मौसम बरसात ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया, वहीं दूसरी ओर सामाजिक और मांगलिक कार्य भी प्रभावित हुआ है ।

खलियान में रखे फसल को निहारता किसान
sonbhadra
6:58 PM, April 14, 2025
घनश्याम पांडे/विनीत शर्मा संवाददाता
चोपन (सोनभद्र) । पिछले दो-तीन दिनों से मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां एक ओर तेज हवा और बिन मौसम बरसात ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया, वहीं दूसरी ओर सामाजिक और मांगलिक कार्यक्रमों में भी खलल पड़ा है।चोपन क्षेत्र समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में खेतों से काटकर खलिहानों में रखी गई गेहूं और चना जैसी फसलें बारिश की चपेट में आ गईं। पर्याप्त ढकने या भंडारण की व्यवस्था न होने के कारण कई किसानों की फसलें भीग गईं और खराब होने लगीं। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय किसान सिन्दुरियाँ निवासी प्रेमशंकर पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने काफी मेहनत से फसल तैयार की थी, लेकिन इस अचानक आई बारिश ने सब बर्बाद कर दिया तेज आंधी और पानी से आम की फसल अच्छी खासी प्रभावित हुई है जिस प्रकार से इस बार ने बौर लिया था मौजूदा समय में फल भी आ गये थे जिससे यह लगा कि इस बार आम की फसल अच्छी रहेगी लेकिन प्रकृति ने एक बार फिर कहर बरपा दी जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी आ गई वहीं दूसरी तरफ, शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों में भी बारिश के कारण बाधाएं आईं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि किसानों के नुकसान का मुआवजा शीघ्र दिलाया जाए और मौसम विभाग से सटीक पूर्वानुमान की जानकारी समय रहते ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचा जा सके।