Sonbhadra News : कार के धक्के से बाइक सवार की मौत, दो घायल
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में कार ने बाइक सवार तीन लोगों को धक्का मारते हुए फरार हो गया आस-पास के लोगों द्वारा उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा चतरा भेजा गया ।
.jpeg&w=3840&q=75)
sonbhadra
6:21 PM, September 13, 2024
अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता)
रामगढ़ (सोनभद्र) । पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में कार ने बाइक सवार तीन लोगों को धक्का मारते हुए फरार हो गया आस-पास के लोगों द्वारा उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा चतरा भेजा गया । जानकारी के अनुसार शमीम पुत्र मोहम्मद इस्माइल उम्र 25 वर्ष अपने ससुर खजरूद्दीन उम्र 60 वर्ष और सास शिबुन बीबी निवासी मडपा थाना अधौरा बिहार को लेकर राबर्ट्सगंज कीसी काम से गया था वापस आते समय जैसे ही रामगढ़ कस्बे में कसारी मोड़ के पास पहुंचा विपरित दिशा से आ रही कार धक्का मारते हुए भाग गया धक्के से तीनों घायल हो गए सूचना पर पहुंची पन्नूगंज पुलिस ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा चतरा लाया गया जहां डाक्टर ने खजरूद्दीन को मृत घोषित कर दिया व दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया