Sonbhadra News : कैंसर दिवस पर जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन
नेशनल प्रोग्राम फॉर नॉन कम्युनिकेबल डिजीज कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को "World Cancer Awareness Day" पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में जन-जागरूकता गोष्ठी...

जागरूकता गोष्ठी को सम्बोधित करते सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार...
sonbhadra
9:12 PM, November 8, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । नेशनल प्रोग्राम फॉर नॉन कम्युनिकेबल डिजीज कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को "World Cancer Awareness Day" पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में जन-जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "साल 2023 में लगभग 14.5 लाख कैंसर के मरीज पाये गये। प्रत्येक वर्ष लगभग 6 लाख से अधिक लोगों की मौत कैंसर से होती है। पुरुषों में मुख्य रूप से प्रथम फेफडे का कैंसर, द्वितीय मुख का कैंसर एवं महिलाओं में प्रथम स्तन कैंसर एवं द्वितीय सर्वाइकल कैंसर की संख्या बढती जा रही है। कुछ अन्य कैंसर जैसे, आंत का कैसर, लीवर, का कैंसर, गाल ब्लैडर का कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर, अमाशय का कैसर, अन्य अंगो का कैंसर, इत्यादि के लक्षण पाये जाते है। कैंसर के मुख्य कारक स्मोकिंग, खान-पान में मिलावट, तम्बाकू का सेवन, खाद एवं रसायनो का प्रयोग, डिब्बा बन्द खाना, फास्टफूड एल्कोहल, हेपेटाइटिास बी एवं सी का संक्रमण ह्यूमन पेपिलोमावायरस का संक्रमण इत्यादि। अगर हम जागरूक हो तो अधिकतर कैंसर से बचाव हो सकता है। हेपेटाईटिस बी एवं सी वैक्सीन का समय से लगना, 9 से 14 साल की उम्र में महिलाओं को ह्यूमन पेपिलोमावायरस से बचाव हेतु टीका लगवाया जाना जिससे सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकें। शराब, गुटखा, तम्बाकू, फास्ट फूड, एवं डिब्बे का खाना बन्द कर खेतो में रसायनिक पदार्थों का कम से कम प्रयोग कर कैंसर से बचा जा सकता है। वर्तमान में सरकार ने समस्त आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों पर सीएचओ ने तीन प्रकार के कैंसर (मुख का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर) स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। शुरूआती स्टेज में कैंसर की पहचान कर ली जाय जो मरीज की बीमारी को बढने से रोका जा सकता है और सही समय पर उपचार कर मरीज को बीमारी से निदान प्राप्त कराया जा सकता है।"
सकारात्मक जीवनशैली से कम कर सकते हैं कैंसर के जोखिम -
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने जनता से अपील किया कि "सीएचओ ने आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों पर एवं समस्त पीएचसी एवं सीएचसी पर नियमित जॉच कराये और समय पर सलाह एवं उपचार प्राप्त करें साथ ही कैंसर होने के जितने भी कारक हैं जैसी खान-पान में मिलावट, तम्बाकू का सेवन, खाद एवं रसायनों का प्रयोग, डिब्बा बन्द खाना, फास्टफूड, एल्कोहल व स्मोकिंग आदि पर रोक लगाकर बचा जा सकता है।"
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल एनसीडी डॉ0 गुलाब शंकर यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रेमनाथ, डॉ0 एस0के0वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुमन जायसवाल, समस्त एआरओ, समस्त कोआर्डिनेटर, कंसल्टेंट, प्रबन्धक, एवं समस्त स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे।