Sonbhadra News : फासिल्स पार्क में आगजनी की घटना से मचा हड़कम्प, वन विभाग की टीम कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
सलखन फॉसिल्स पार्क में आगजनी की घटना ने वन विभाग में हड़का मचा दिया । सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद फासिल्स पार्क में लगी आग पर काबू पाया ।

आगजनी पर काबू पाते वन कर्मी
sonbhadra
4:14 PM, March 31, 2025
नीरज सिंह (संवाददाता)
सलखन (सोनभद्र) । जैसे से गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे जंगलों में आगजनी की घटना भी सामने आ रही है । बीते दो दिनों से गुरमा वन रेंज में आगजनी की घटना देखने को मिला, जो कल बढ़कर महुरिया वन क्षेत्र में पहुंच गया था । जिसके बाद अधिकारियों ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर आगजनी पर काबू पाया । बीती रात लगी आगजनी की घटना से अभी वन विभाग की टीम निश्चिंत भी नहीं हो पाई थी कि सोमवार को सलखन फॉसिल्स पार्क में आगजनी की घटना ने वन विभाग में हड़का मचा दिया । सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद फासिल्स पार्क में लगी आग पर काबू पाया । हालांकि आगजनी की घटना से फासिल्स पार्क में क्या नुकसान हुआ है इसका अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं मिल सका है । लेकिन आगजनी की घटना ने वन विभाग में हड़काम मचा दिया है। गलिमत यही रही कि आगजनी की घटना फासिल्स पार्क के घेरे के अंदर नहीं लगी, बल्कि उसके सामने जंगलों में लगी थी । ऐसे में लगातार वन क्षेत्र में हो रहे आगजनी की घटना ने जहां वन विभाग को परेशान कर रखा है वहीं फायरब्रिगेड को भी अलर्ट कर दिया है ।
आपको बता दें कि सोनभद्र में इन दिनों अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री चल रहा है । मौसम विभाग के अनुसार सोनभद्र में हीट वेव भी चल रहा, जिसके लिए प्रशासन ने अपनी तरफ से हीट वेव से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी कर रखी है ।