Sonbhadra News : सेना ने लिया उजड़े सिंदूर का बदला, बोले सोनभद्रवासी - हर देशवासी का मस्तक गर्व से ऊँचा हुआ
14 दिन के इंतजार के बाद आखिरकार बुधवार की सुबह वो सूचना मिली, जिसकी हर किसी को प्रतीक्षा थी। पहलगाम में निर्दाेष पर्यटकों की हत्या कर 26 महिलाओं की मांग का सिंदूर उजाड़ने के जिम्मेदार पाकिस्तान के....

मुरारी पान की दुकान पर ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते नगरवासी....
sonbhadra
10:59 PM, May 7, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । 14 दिन के इंतजार के बाद आखिरकार बुधवार की सुबह वो सूचना मिली, जिसकी हर किसी को प्रतीक्षा थी। पहलगाम में निर्दाेष पर्यटकों की हत्या कर 26 महिलाओं की मांग का सिंदूर उजाड़ने के जिम्मेदार पाकिस्तान के आतंकियों को घर में घुसकर मारने की जानकारी मिली तो चेहरे गर्व से दमक उठे।
मोबाइल हाथ में थे, लोग कॉल करके परिचितों को बधाई देने लगे। टीवी सेट ऑन किए तो एयर स्ट्राइक ही छायी हुई थी। सोशल मीडिया पर सेना को मनोबल बढ़ाने वाली पोस्टें चल रहीं थीं। इसके बाद तो पूरे दिन हर कहीं बस ऑपरेशन सिंदूर की ही चर्चा होती रही। सरकारी कार्यालय हों या फिर घर। चौराहों से लेकर, पान व चाय की दुकानों पर हर कोई बस सेना के शौर्य का बखान करता दिखा। सभी का कहना था कि यह अभी आगाज है, पाकिस्तान बर्बादी के लिए तैयार हो जाए।
तमाम लोग ऐसे भी थे जिन्हें रात में ही इसकी सूचना मिल गई थी। शहर के रेलवे क्रॉसिंग निवासी विशाल गुप्ता को उनके मित्र ने लगभग ढाई बजे काल की। बोले टीवी खोलो भारत ने पहलगाम का बदला ले लिया है। इसके आगे कुछ पूछ पाते काल कट गई। इसके बाद उन्होंने स्वजन को जगाया और टीवी ऑन किया तो सुबह होने तक एयर स्ट्राइक से संबंधित खबरों पर नजरें टिकाए रहे। इसके बाद उन्होंने अपने अन्य परिचितों को काल करके सेना की कार्रवाई की जानकारी दी।
बुधवार सुबह नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर मुरारी पान की दुकान पर रोज की तरह ग्राहकों की भीड़ थी, लेकिन यहां यहां चर्चाओं के केंद्र में एयरस्ट्राइक ही थी। पान खाने आये ओम प्रकाश व श्रीप्रकाश का कहना था कि देर से सही कार्रवाई बहुत दमदार हुई है। दुश्मन को सेना ने कड़ा जवाब दिया है।
वहीं मौजूद रंजन दुबे ने कहा कि पानी तो पहले ही बंद करने का निर्णय ले लिया है। अब आतंकियों के मारे जाने से पाकिस्तानियों के हौंसले पस्त होंगे। सेना को चाहिए कि इस बार कड़ा सबक सिखाए।
दूकानदार राहुल चौरसिया अपने मोबाइल पर सेना के शौर्य का मोबाइल पर वीडियो देख रहे थे, उन्होंने बताया कि दुनिया को पता चल गया है कि भारत को कोई छेड़ेगा तो वह उसे नहीं छोड़ेगा। वहीं मौजूद एक अन्य शख्स ने कहा कि यह बहुत जरूरी था। कई दिन से इसकी प्रतीक्षा की जा रही थी। कम से कम उन लोगों की आत्मा को शांति मिली होगी, जिन्हें आतंकियों ने स्वजन के सामने मौत के घाट मार दिया।
यहीं नहीं कलेक्ट्रेट, विकास भवन सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के बीच एयर स्ट्राइक की चर्चा चल रही थी। काम के बीच-बीच में मोबाइल पर भी अपडेट ले रहे थे।
विकास भवन में स्थित समाज कल्याण विभाग में समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव बोले कि यह सेना ने सभी को अहसास कराया है कि उसके दम पर हम सभी सुरक्षित हैं, सेना की इस कार्रवाई से हर देशवासी का मस्तक ऊंचा हुआ है।