Sonbhadra News : शारदा संगोष्ठी तथा वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
वार्षिकोत्सव के मौके पर अव्वल छात्रों को किया गया सम्मानित

सोनभद्र
7:30 PM, March 7, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। शिक्षा क्षेत्र दुद्धी के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय जोरूखाड़ मध्य में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सारदा संगोष्ठी एवम वार्षिकोत्सव का भव्य रूप में आयोजन किया गया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि जोरूखाड़ ग्राम प्रधान विमल यादव ने कहा कि शिक्षा ही मानव जीवन का मूल आधार है। जिस इंसान के पास शिक्षा नहीं है उसके पास विकास का,प्रगतिशील होने का कोई विकल्प नही है। देश व समाज के उत्थान में प्राथमिक स्तर पर ही बच्चो की नीव मजबूत होती है। जिस छात्र का प्रारंभिक शिक्षा ठीक है वह आगे भी सफल होता रहेगा।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में गांव के पूर्व बीडीसी विरझू राम ने उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को समय से स्कूल भेजे और समय समय पर शिक्षा का मूल्यांकन करते रहें ताकि बच्चे का शिक्षा का स्तर का पता चल सके।
वहीं आज इस भव्य कार्यक्रम में जिला स्तरीय राष्ट्रीय आय आधारित छात्र वृति परीक्षा में आठवां स्थान लाने वाले अमर कुमार को माल्यार्पण तथा उपहार देकर समानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय के प्रिया,कविता,पंकज,पलक,छाया,चांदनी आदि छात्राओं को भी जिले में स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित कर बच्चो का हौसला बढ़ाया गया।
इस मौके पर गांव के पूर्व बीडीसी विरझु राम, सुरेश राम,रामदेनी,रामजीत,विपत्त राम, नरेश भारती, कबूतरी देवी, अरुण, दयाशंकर,आशा,उर्मिला,निलेश,, धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, सुनील, अंजली, अनिल कुमार,लालबहादुर,जितेंद्र, सकेंद्र,प्रकाशचंद, आदि लोग मौजूद थे।