Sonbhadra News : गुरुद्वारा इंटर कॉलेज चोपन का शानदार प्रदर्शन, बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में गुरुद्वारा इंटर कॉलेज चोपन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की।

sonbhadra
3:51 PM, April 26, 2025
घनश्याम पांडे/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में गुरुद्वारा इंटर कॉलेज चोपन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की। विद्यालय के छात्रों ने न केवल अपने विद्यालय का, बल्कि पूरे जिले का नाम भी रोशन किया।
हाई स्कूल में फलख शेख ने 85.5% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आफरीन खातून ने 84.83% अंक हासिल कर दूसरा स्थान पाया, जबकि सत्यम कुमार और सौरभ कुमार ने समान रूप से 84.5% अंक अर्जित कर तीसरा स्थान साझा किया।
इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में सोफिया खातून ने 88.01% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान के साथ जिले में आठवां स्थान भी हासिल किया। सौम्य सिंह ने 87.21% अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि अमृता पांडे और कल्पना ने समान रूप से 82.6% अंक अर्जित कर तृतीय स्थान साझा किया। कॉमर्स वर्ग में स्नेहा ने 70% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, सुप्रीति सिंह ने 68% अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा आकांक्षा पटेल ने 66% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कला वर्ग में पूनम कुमारी ने 78.8% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंतिमा ने 75.4% अंकों के साथ द्वितीय तथा आंचल ने 73% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग से ही यह उपलब्धि संभव हो सकी। विद्यालय के शत-प्रतिशत परिणाम पर प्रधानाचार्य धीरेंद्र प्रताप सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत और लगन ने आज विद्यालय के साथ-साथ पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।