Sonbhadra Breaking News : संदिग्ध परिस्थिति में कमरे में मिला युवक का शव
संदिग्ध परिस्थिति में कमरे में मिला युवक का शव

घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़
sonbhadra
8:48 PM, February 27, 2025
कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) ।
★ संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मृत मिला युवक का शव
★ काफी देर दरवाजा न खुलने पड़ोसियों ने तोड़ा दरवाजा
★ कमरे में घुसते ही मृत अवस्था में जमीन पर शव देखकर लोगों में मचा हड़कंप
★ नगर पंचायत में सफाई नायक के पद पर तैनात था मृतक राजेश
★ बीते काफी समय से किराए के मकान में रहता था मृतक
★ मकान मालिक ने परिजन और पुलिस को दी सूचना
★ ओबरा थाना क्षेत्र के अग्रवाल नगर की घटना