Shahjahanpur news : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी सहित छोटे छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

फोटो : मृतक के परिजन
shahjahanpur
7:36 PM, January 15, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। बुधवार दोपहर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी सहित छोटे छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी निवासी राजेश पुत्र शंकर की पत्नी देवकी दो दिन पूर्व अपने मायके गई हुई थी जिसके बाद बुधवार को उसका पति भी अपनी ससुराल गया था जहां से वह अपने साथ एक बच्चे को लेकर घर वापस आ गया जिसके बाद उसकी संदिग्ध अवस्था में मकान के अंदर उसकी मौत हो गई तो वहीं चर्चा है कि उसने रस्सी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी है,पति की मौत की जानकारी पाकर घर पहुंची पत्नी ब बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
शुध खोई पत्नी पति के प्राणों की भीख मांगने पहुंचीं मंदिर
राजेश की मौत से उसकी पत्नी देवकी का रो रो कर बुरा हाल है वह बेहाल अवस्था में अपने मकान से करीब सौ मीटर दूर बनें श्री बालाजी धाम मंदिर पर पैदल चलकर अपने पति के प्राणों की रोकर भीख मांगने पहुंच गई उसके भाई ने उसे समझा बुझाकर ढांढस बंधाया और घर वापस ले गया।