Shahjahanpur News : सड़क हादसे में सात लोग घायल,चार लोग जिला रेफर
कार व बाइक की आमने सामने से टक्कर हो गयी जिसमे कार व बाइक पर सवार सात लोग गम्भीर रूप घायल हो गए।

फोटो : घायल
shahjahanpur
8:17 PM, March 20, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। खुटार पलिया हाईवे पर मैलानी जंगल के पास कार व बाइक की आमने सामने से टक्कर हो गयी जिसमे कार व बाइक पर सवार सात लोग गम्भीर रूप घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से खुटार के सरकारी अस्पताल पर लाया गया।जहां डॉक्टर ने चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जनपद लखीमपुर खीरी थाना भीरा में रहने वाले शिवा पुत्र जगलू बाइक से अपने साथ सपना पुत्री राकेश, मनसा पुत्री भूरे व मगरिया पुत्री जगनू के साथ खुटार थाना क्षेत्र के गांव लुकटाह में अपने रिश्तेदारी में होली मिलने आ रहे थे।जैसे ही वह लोग मैलानी खुटार के जंगल के पास पहुंचे तभी खुटार की ओर से आ रही कार से उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे बाइक पर सवार चारों लोग व कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसा होते देख वहां चीखपुकार मच गई लोगों ने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस व पुलिस को दी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पर भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने हादसे में घायल बाइक सवार मगरिया पुत्री जुगनू,कार सवार कुलदीप सिंह,यासीन पुत्र रियाजुद्दीन, प्रमोद कुमार पुत्र बुधपाल सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया हादसे की खबर मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और उन्हें लेकर जिला अस्पताल रवाना हो गये।