Shahjahanpur news : सीएम को जान से मार देने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एनकाउंटर में मारे जाने का बदला लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 10 अप्रैल 2025 तक जान से मारने की धमकी दी गई थी

shahjahanpur
9:09 PM, April 8, 2025
v
◆ चुनावी रंजिश के चलते गांव के ही दो लोगो को फंसाने के लिए भेजा था पत्र
सदर बाजार शाहजहांपुर। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जन शिकायत प्रकोष्ठ में रजिस्ट्री के द्वारा एक पत्र भेजा गया था जिसमें आविद पुत्र मेहंदी अंसारी, नफीस पुत्र नबी हसन अंसारी निवासी गांव गुनारा थाना जलालाबाद द्वारा अपने रिश्तेदार मुख्तार अंसारी ,अतीक अहमद के एनकाउंटर में मारे जाने का बदला लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 10 अप्रैल 2025 तक जान से मारने की धमकी दी गई थी साथ ही अपने आपको आईएसआई का एजेंट बताते हुए पुलिस प्रशासन को चेलेंज किया गया था। जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अजीम पुत्र खुशबू अली निवासी गांव गुनारा थाना जलालाबाद हाल पता मोहल्ला मिश्रीपुर को गिरफ्तार किया है।
जिसने पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि बर्ष 2021 में उसकी भाभी जैनब अंजुम ने गांव में प्रधानी का चुनाव अपने रिश्तेदार के विरुद्ध लड़ा था जिसमें नफीस व आबिद ने उसकी भाभी के विरुद्ध मतदान व प्रचार किया था इसके बाद उन लोगो ने मेरे द्वारा लेखपाल के विरुद्ध डालें गए मुकदमे में गवाही दी थी इसी के चलते में नफीस व आबिद से बदला लेने की फिराक में था बाद में मुझे पता चला कि हफीज नफीस का सगा भाई है और उसका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। तथा हफीज ने चुनाव में मेरा सहयोग किया था इसलिए मैंने सोचा कि नफीस व उसका साथी आबिद इस मामले में जेल चले जाएंगे और नफीस की जमीन पर उसका भाई कब्जा कर लेगा और मैं किसी तरह उसकी जमीन हड़प लूंगा।इसी उद्देश्य से मैंने आबिद और नफीस को फंसाने के लिए अपने घर जलालाबाद से आकर शाहजहांपुर केरुगंज पोस्ट आफिस में जाकर मैंने उनके नाम से एक पत्र पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के पते पर रजिस्ट्री कर दिया जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 10 अप्रैल तक जान से मारने की धमकी दी और मेने सोचा की पुलिस आबिद और नफीस को जेल भेज देगी इसलिए मैं धोखाधड़ी कर कूट रचित पत्र उन दोनों के नाम लिखकर रजिस्ट्री के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को प्रेषित कर दिया।