Mirzapur News : मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 10 मजदूरों की मौत, तीन गंभीर
मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के कटका गांव के पास देर रात एक ट्रक ने मजदूरों से भरा ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दिया । इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार 10 मजदूरों की मौके पर मौत हो गयी।

mirzapur
10:56 AM, October 4, 2024
हनीफ खान (संवाददाता)
मिर्जापुर । नवरात्र के पहले ही दिन प्रदेश में कई बड़ी घटनाओं ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया । अमेठी में शिक्षक सहित पत्नी व दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी । वहीं सोनभद्र में नशे में धुत एक ट्रक ने दो बच्चों सहित तीन लोगों को कुचल दिया, जिसमें तीनों की मौके पर मौत हो गयी । वहीं मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के कटका गांव के पास देर रात एक ट्रक ने मजदूरों से भरा ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दिया । इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार 10 मजदूरों की मौके पर मौत हो गयी जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है । सभी ट्रैक्टर ट्रॉली छत की ढलाई कर भदोही से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी । हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर ट्राली पलट गया। घटना जे बाद मौके पर चीख पुकार शुरू हो गया । इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है सभी मजदूर भदोही जनपद से छत की ढलाई कर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वाराणसी मिर्जामुराद अपने घर जा रहे थे । इसी दौरान हादसा हो गया । घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी व जवान पहुंचे । पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।