Film news : नित्या निकेश और मनोरंजन मिश्रा की निर्देशन जोड़ी करेगी फिर कमाल उनके फ़िल्म का टाइटल पोस्टर वायरल
फिल्मो मे अभिनेता और अभिनेत्री की ही जोड़ी ही चर्चाओ मे रहती है लेकिन इस बार दो निर्देशकों की जोड़ी का खूब चर्चा हो रहा है

patna
10:30 AM, October 10, 2024
कुलदीप चौरसिया
पटना । कहते है फिल्मो मे अभिनेता और अभिनेत्री की ही जोड़ी ही चर्चाओ मे रहती है लेकिन इस बार दो निर्देशकों की जोड़ी का खूब चर्चा हो रहा है हम बात कर रहे क्रिएटिव निर्देशक मनोरंजन मिश्रा और नित्या निकेश का इंडस्ट्री मे ऐसा मना जाता है की ये जोड़ी हमेशा साथ मे ही काम की है चाहे सहायक निर्देशन हो या क्रिएटिव निर्देशन एक बार फिर ये जोड़ी धमाल मचाने को तैयार है फ़िल्म मोहब्बत कर गईल अखिया का टाइटल पोस्टर आते दर्शकों की उत्सुकता बढ गयी क्यों की इस फ़िल्म के साथ इन दोनों निर्देशकों का नाम जुडा था फ़िल्म इंडस्ट्री मे ऐसा माना जाता है नित्या निकेश और मनोरंजन मिश्रा दो जिस्म और एक जान है अभी हालही मे मनोरंजन मिश्रा जी के निर्देशन मे बना एक गाने को काफ़ी सराहा गया था तब तक नित्या निकेश ने अपने सोशल साइट से टाइटल साझा करके सबको अचंभित कर दिया मनोरंजन मिश्रा जी ने बताया की इस फ़िल्म की शूटिंग हमलोग हिमांचल प्रदेश मे करेंगे और ये कहानी चाँद के पार चलो की याद दिलाएगी हालांकि अभी फ़िल्म के कास्ट का खुलासा नहीं हो पाया है पोस्टर पे इंस्टाग्राम वायरल अभिनेत्री कंचन यादव दिख रही है जिनके गाने आये दिन ट्रैंड करते रहते है मनोरंजन मिश्रा ने बताया की इसमें नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के कुछ अभिनेताये भी आपको अभिनय करते दिखाई देंगे व मुख्य सहायक निर्देशन प्रदीप के यादव करेंगे छायाकन रत्नजीत बाबू करेंगे जो दक्षिण भाषी फिल्मो के लोकप्रिय छायाकार है प्रचारक कुलदीप चौरसिया व कुमार युड़ी है.