हर साल मां गंगा आती हैं लेटे हनुमान जी को स्नान कराने
यूं तो हर साल मां गंगा लेटे हनुमान मंदिर जाती हैं । संगम नगरी प्रयागराज में मान्यता है कि संगम स्थित लेटे वाले हनुमान जी को जब गंगा मां स्नान करती है तो यह शुभ फलदाई होता है ।

prayag raj
10:56 AM, August 7, 2024
प्रयागराज । संगम नगरी प्रयागराज में तेजी से गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है । जिसकी वजह से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है । अब तो गंगा का पानी संगम स्थित लेटे हनुमान मंदिर में पहुंच गया है । यूं तो हर साल मां गंगा लेटे हनुमान मंदिर जाती हैं । संगम नगरी प्रयागराज में मान्यता है कि संगम स्थित लेटे वाले हनुमान जी को जब गंगा मां स्नान करती है तो यह शुभ फलदाई होता है । इसलिए लेटे वाले हनुमान मंदिर के महंत और साधु संतों ने बाकायदा मां गंगा का बढ़े जलस्तर का स्वागत कर उनसे आशीर्वाद मांगा ।
प्रभु के स्नान करने के बाद मंदिर के महंत सहित अन्य साधु संतों ने गंगा मैय्या की आरती, दुग्धाभिषेक और पूजा अर्चना कर पूजन किया ।