चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र व झारखंड के साथ उपचुनाव के तारीखों का किया एलान, पढ़ें पूरी खबर
चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र, झारखंड व यूपी उपचुनाव के तारीखों का एलान कर दिया है । इसके साथ ही राज्य में चुनाव आचार सहिंता लागू हो गया है ।

delhi
5:22 PM, October 15, 2024
चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र, झारखंड व यूपी उपचुनाव के तारीखों का एलान कर दिया है । इसके साथ ही राज्य में चुनाव आचार सहिंता लागू हो गया है । महाराष्ट्र में 288 सीटों वाली विधानसभा के लिए एक चरण में वोट डाले जाएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में भी एक ही चरण में वोट डाले गए थे ।महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा । जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी ।
वहीं झारखंड में 81 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होगा । पहले चरण में 13 नवम्बर को और दूसरे चरण में 20 नवम्बर को मतदान होगा । जबकि मतगणना 23 नम्बर को होगा ।
इसी के साथ यूपी विधानसभा के उपचुनाव के तारीखों का भी एलान किया गया है । 10 विधानसभा में से 9 विधानसभा पर 13 नवम्बर को मतदान होगा। मिल्कीपुर पर अभी चुनाव के तारीखों का एलान नहीं किया गया है । यहां भी मतगणना 23 नवम्बर को होगा ।
इसके अलावा राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार की 4, पंजाब की 4, कर्नाटक की 3, केरल की 2, मध्य प्रदेश की 2, सिक्किम की 2, गुजरात की 1, उत्तराखंड की 1 और छत्तीसगढ़ की 1 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है । इसके साथ ही केरल की वायनाड सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर भी उपचुनाव होने हैं ।