उत्तरप्रदेशप्रयागराज

प्रयागराज से 38वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन दौड़ शुरू,

◆ 800 सबसे ज्यादा धावकों ने इंदिरा मैराथन में लिया हिस्सा

◆ राज्य खेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर इंदिरा मैराथन को किया रवाना

◆ राज्य खेल मंत्री ने वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की दी अग्रिम बधाई

◆ 42.192 किलोमीटर तक दौड़ेंगे धावक

◆ पुरुष तथा महिला वर्ग के विजेताओं को दो लाख रुपए दिए जाएंगे पुरस्कार

प्रयागराज । संगम नगरी प्रयागराज में आज इंदिरा जयंती के अवसर पर प्रयागराज के ऐतिहासिक आनंद भवन से 38वीं अखिल भारतीय प्राइज मनी इंदिरा मैराथन की शुरुआत की गई इस दौरान राज्य खेल मंत्री स्वतंत्र प्रभात गिरीश यादव तथा जिलाधिकारी प्रयागराज नवनीत सिंह चहल द्वारा हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया गया बताते चले की 42.192 किलोमीटर की आयोजित इस मैराथन दौड़ में 800 से ज्यादा भावकों ने हिस्सा लिया है जिसमें महिला तथा पुरुष वर्ग के खिलाड़ी शामिल है महिला तथा पुरुष वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ₹200000 की नगद धनराशि का पुरस्कार दिया जाएगा तथा प्रयागराज के ऐतिहासिक आनंद भवन से शुरू होकर यह मैराथन दौड़ प्रयागराज के विभिन्न रास्ते से होकर यमुना पार क्षेत्र के घूरपुर थाना अंतर्गत दांदूपुर स्थित पेट्रोल पंप तक जाकर विभिन्न रास्ते से होते हुए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में दौड़ का समापन होगा खास बात यह है कि इस दौड़ को नगर निगम के सहयोग से रन फॉर स्वच्छता की थीम पर किया जा रहा है जिसमें नगर निगम के कर्मचारी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे, इस दौरान राज्य खेल मंत्री गिरीश यादव ने वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की अग्रिम बधाई दी है उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंची है ऐसे में आज ऑस्ट्रेलिया को हराकर हम विश्व विजेता बनेंगे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button