
नगर उंटारी से वापस लौटने समय बदमाशों ने लूट के इरादे से एक कार सवार व्यक्ति को गोली मार दी, यह गनीमत रही कि गोली कार सवार अरविंद उर्फ बबलू पुत्र स्व जगदीश जायसवाल निवासी कोन कस्बा थाना कोन के कमर में जा गली । गोली लगते ही लोग गाड़ी भगाते हुये दुध्दी सीएचसी पहुंचा, जहां से डाक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया । हालांकि अरविंद उर्फ बबलू खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं । गोली की खबर लगते ही कोन में सनसनी फैल गयी ।
चर्चा की माने तो कोन से तीन चार लोग शनिवार को जुआ खेलने फोरव्हीलर रिजर्व करके नगर उंटारी झारखंड गए थे जहां से वापस लौटते समय यह घटना घट गई । खबर लिखने तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ।

