कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता)
ओबरा ।

★ खनन क्षेत्र के पास फिर शव मिलने से मचा हड़कंप
★ शव को कुत्तों को खाता देख स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
★ मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
★ शव की पहचान 60 अमर प्रसाद पुत्र स्वर्गीय मुराहु गोंड (60) निवासी बघवनवा के रूप में बताई जा रही है
★ अमर प्रसाद के गायब होने की लिखित सूचना परिजनों ने ओबरा थाना में दी थी
★ ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिल्ली मारकंडी क्षेत्र का मामला

