घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)

चोपन (सोनभद्र) । स्थानीय एस एन जी पब्लिक स्कूल चोपन के बच्चों ने रेलवे फुटबॉल मैदान में गुरूवार को 150 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने छत्रपति शिवाजी के बलिदानी सैनिकों की स्मृति में आयोजित ऐतिहासिक पावन खिंड दौड़ में प्रतिभाग किया। क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में आयोजित इस दौड़ में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित पावन खिंड दौड़ के नगर संयोजक सनोज तिवारी ने कहा कि देश में खेले जाने वाले विदेशी मैराथन दौड़ का परित्याग कर देश के अस्मिता और स्वाभिमान से जुड़ी पावन खिंड दौड़ को अपनाएगा ।उन्होने कहा कि देश विरासत पर गर्व करना जानता है और सोनभद्र जनपद से छत्रपति शिवाजी के कुछ संदर्भ जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि जिले से छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास इसे गौरवशाली बनाएगा।
आयोजक समिति के नगर संयोजक ने कहा कि यह वर्ष शिवाजी द्वारा हिंदवी स्वराज की स्थापना के 350 वें वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, ऐसे में उनसे जुड़े आयोजन और भी प्रासंगिक हो गए हैं।

चोपन में एस एन जी पब्लिक के बच्चों एव शिक्षकों में इस दौड़ को लेकर इतना उत्साह रहा कि बच्चों के साथ प्रधानाचार्य,अध्यापक भी पावन खिंड़ दौड़ में भाग लिए।संयोजक सनोज तिवारी ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम प्रदान किए गया। अंगवस्त्रम एव स्मृति चिन्ह बहुत ही आकर्षक ढंग से जय भवानी – जय शिवाजी की कढ़ाई की है।कक्षा 4 से 10 तक के बच्चों ने भाग लिया । वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र गुड्डू मिश्रा , प्रबंधक राजेश गोस्वामी एव कार्यक्रम संयोजक सनोज तिवारी द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया।
