मुकेश अग्रवाल (संवाददाता)

बीजपुर (सोनभद्र) । निकटवर्ती मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार बुधवार की शाम 6 बजे थमते ही निकटवर्ती सीमाओं पर आईटीबीपी के जवानों की तैनाती कर सीमा को सील कर दिया गया मध्यप्रदेश की सीमा सील होते ही बीजपुर पुलिस भी हरकत में आ गयी मध्यप्रदेश सीमा से सटा सिरसोती बैरियर पर निगरानी बढ़ा दी गयी वही आवागमन करने वाले हर वाहनों की बारीकी से जांच के बाद ही रवाना किया जा रहा है।शुक्रवार को सिंगरौली जिले की तीनों विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है जिसके लिए 815 मतदान केंद्र बनाए गए है तीनो विधानसभा सीटों में कुल 7 लाख 8 हजार 271 मतदाता है जिसमे सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 16 हजार 334 मतदाता वही चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 50 हजार 937 मतदाता तो देवसर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 41 हजार मतदाता भावी विधायको का भविष्य तय करेंगे।प्रशाशन द्वारा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी जा रही है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश की सीमा को सील कर दिया गया है केवल एमरजेंसी सेवाओ से सम्बंधित वाहनों को छोड़ा जा रहा है चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार पट्रोलिग कर रही है वही सोसल मीडिया पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है
निकटवर्ती मध्यप्रदेश व छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महुली व सिरसोती की सीमाओं की निगरानी बढ़ा दी गयी है हर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है सतर्कता के मद्देनजर सीमाओं पर पुलिस की तैनाती की गयी है।

