Wednesday, May 31, 2023

कॉलेज जा रही 2 छात्राओं को ट्रक ने रौंदा एक की मौत, एक घायल

Must Read

संतोष जायसवाल/हनीफ़ खान (संवाददाता)

करमा स्थानीय थाना क्षेत्र के भरुहा माइनर के समीप तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आकर कॉलेज जा रही एक छात्रा की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल बतायी जा रही है।
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई गांव के मजरा बगैया निवासी सरिता (18) वर्ष पुत्री रामलाल अपनी चचेरी बहन कविता (18) वर्ष पुत्री राजेन्द्र कुमार के साथ बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा थी वे दोनों बहनें डिलाही स्थित एक निजी महाविद्यालय में पढ़ती थी प्रतिदिन की भांति आज भी साइकिल से कॉलेज जा रही रही थी कि जैसे ही भरूहा माइनर से 200 मीटर आगे पहुँची थी कि मिर्जापुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से धक्का लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई।स्थानीय लोगों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकाराही भेजवाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।सरिता को गम्भीर चोटे आने के कारण ट्रॉमा सेंटर ले जाया जा रहा था परंतु रास्ते में दम तोड़ दिया।घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया व कॉलेज में शोक व्याप्त हो गया।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page