Wednesday, May 31, 2023

20 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

Must Read

संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)

केकराही। पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिहं के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की बरामदगी व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को दोपहर 11बजे करमा पुलिस की टीम थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर खैराही पेट्रोल पंप के समीप अवैध कार्यों में संलिप्त एक अभियुक्त के कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया । बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन लाख रुपए बतायी जा रही है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में मु अ संख्या 08/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त राहुल शर्मा निवासी खैराही, थाना करमा, सोनभद्र का को न्यायालय भेजा गया । थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इसके पूर्व में भी अभियुक्त राहुल शर्मा के विरूद्ध करमा थाना पर तीन मुकदमे गैंगस्टर, एन डी पी एस एक्ट के दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक रूपेश सिंह, हेड कांस्टेबल मनीराम शामिल रहे।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page