सोनभद्र

चांचीकला में डिप्टी सीएम के संभावित आगमन को लेकर एसपी व सीडीओ ने किया दौरा

पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)

० हेलीपैड बनवाने में जुटे अधिकारी

० शाक्तिधाम पीठ चांचीकला में स्वास्थ्य परिक्षण शुरू

कोन (सोनभद्र) । प्रत्येक वर्ष की भांति शक्ति धाम पीठ चांचीकला के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने 6 फरवरी को यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का संभावित दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जोरशोर से शुरू कर दी है ।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र यशवीर सिंह व मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी सौरभ गंगवार समेत तमाम आलाधिकारी चांचीकला पहुंचकर तैयारियों व हेलीपैड निर्माण का जायदा लेते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं आयोजनकर्ता पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी से मिलकर सम्पूर्ण कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में जानकारी हासिल की । पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि शक्तिधाम पीठ चांचीकला का वार्षिकोत्सव प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है, जिसके उपलक्ष्य पर सात फरवरी से विराट यज्ञ व प्रसिद्ध रासलीला का आयोजन किया गया है। 6 फरवरी को वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगो को सम्मान व यज्ञ मंडप का भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के प्रतिभाग करने की प्रबल संभावना है। इसके पश्चात 7 फरवरी से कलशयात्रा के साथ यज्ञ व रासलीला व प्रवचन का कार्यक्रम 13 फरवरी तक व 14 फरवरी को विशाल भंडारे/ प्रसाद वितरण होगा। उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर चल रही है । डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर चांचीकला में चहल-पहल बढ़ गया है। जिसका जायदा लेने शनिवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र यशवीर सिंह, सीडीओ सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी, डीपीआरओ विशाल सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश सिंह समेत दर्जनों अधिकारी डटे रहे। शनिवार से ही स्वास्थ्य कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण व रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button