संजीव कुमार पांडेय-संवाददाता
राजगढ़।मड़िहान के गुरुदेवनगर में जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो पक्ष आमने सामने हो गए। ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व टीम मौके पर पहुँचकर मामले को शांत कराया।
मड़िहान घोरावल मार्ग स्थित कलवारी माफी गांव के गुरुदेवनगर मजरे में रविवार की सुबह सार्वजनिक जमीन है। इसी जमीन से होकर ग्रामीणों का आना जाना है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा किया जा रहा है। रविवार को एक पक्ष उसी जमीन पर नीव खोदने लगा। जानकारी होने पर दूसरे पक्ष से भी ग्रामीण पहुँच गए। लेकिन दबंगों ने काम नही रोका। बढ़ते विवाद को देखते हुए ग्रामीण पहले थाने पहुँचे। जमीन विवाद का मामला बताकर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीण तहसील अधिकारियों से शिकायत किये। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान की सह पर दबंग सार्वजनिक जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जब कि उसी जमीन से होकर ग्रामीण आते जाते हैं।
ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार की राजस्व टीम मौके पर पहुँचकर विवाद शांत कराया। निर्माण कार्य रोकते हुए दोनो पक्षों को अभिलेख के साथ तहसील में प्रस्तुत होने के लिए निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में तहसीलदार फूलचन्द्र यादव ने बताया कि मामले में जांच की जाएगी। जी भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।