Monday, March 20, 2023

राणाप्रताप को राजगढ़, अजीत को पड़री थाने की जिम्मेदारी

Must Read

संजीव कुमार पांडेय(संवाददाता)

मिर्जापुर।कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए विभिन्न थानों पर तैनात प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। शुक्रवार की देर रात पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने विभागीय फेरबदल करते हुए लिस्ट जारी की। स्थानांतरण सूची में कई स्थानों के प्रभारी बदले गए। पड़री थाने पर तैनात माधव सिंह को एसओजी प्रभारी बनाया गया है।
एसपी कार्यालय से जारी सूची में कोतवाली देहात के प्रभारी रहे विपिन सिंह को अपराध शाखा विवेचना विंग की जिम्मेदारी दी गई हैं।देहात कोतवाली का प्रभारी पुलिस लाइन से भेजे गए बृजेश सिंह संभालेंगे। चुनार थाना पर निरीक्षक अपराध का जिम्मा संभालने वाले अरविन्द कुमार पाण्डेय को थाना जिगना का प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली कटरा में निरीक्षक अपराध के पद पर रहे समर बहादुर को प्रभारी निरीक्षक थाना चील्ह बनाया गया है। राणा प्रताप को राजगढ़ थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। एसओजी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार यादव को कछवा थाने में निरीक्षक अपराध बनाया गया है। चील्ह थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव को पड़री थाना भेजा गया है। थानाध्यक्ष जिगना अरविन्द कुमार को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा स्थानांतरित किया गया।

ताज़ा ख़बरें

होली मिलन समारोह में व्यापारियों में जमकर की मस्ती, उड़े रंग और गुलाल

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता) सोनभद्र । रविवार को लोढ़ी स्थित एक होटल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के तत्वाधान...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page