सोनभद्र

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 76 जोड़े

संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)

करमा। घोरावल विधानसभा अंतर्गत करमा ब्लॉक के कलावती देवी शिक्षण संस्थान पगिया के परिसर में आज पूर्व नियोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर क्षेत्रीय विधायक डॉ0 अनिल कुमार मौर्य ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार द्वारा मंचासीन अतिथियो को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना हेतु कुल 89 जोड़ों द्वारा पंजीकरण कराया गया था जिसमें से 76 जोड़े परिणय सूत्र में बध एक दूजे का साथ जीवन भर निभाने की कसमें खाई । जिसमें वर-कन्याओं को उपहार भेंट करने के लिए सरकार कुल 51 हजार रुपये खर्च कर रही है।जिसमें बिछिया, पायल,गद्दा,कम्बल, बेडशीट, तकिया, संदूक, मोबाइल फोन, टेबल फैन, प्रेशर कुकर, डिनरसेट, सिंगरदान, लेडीज घड़ी, साड़ी, चुदरी आदि उपहार दिया जा रहा है। विधायक डॉ0अनिल कुमार मौर्य ने रोशनी -राहुल का विधिविधान से विधिवत कन्या दान किया। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी घोरावल संजीव कटियार परिसर का निरीक्षण किया। उक्त कार्यक्रम में प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विकास सिंह ,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र,जे.एस.पी कसया प्रबन्धक डॉ0 प्रसन्न पटेल, हंसवाहिनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र, विनोद जायसवाल,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष करमा आशुतोष सिंह”अंकुर”,समाजसेवी सुधीर सिंह, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, मंडल महामंत्री मनीष मिश्र, मानबहादुर सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव, अमर नाथ मौर्य, जेई सुमित कुमार मिश्र, कलावती देवी के प्रबंधक व शिक्षक सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विंध्यवासिनी कुमार “लहरी” ने किया।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button