Sunday, May 28, 2023

पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस कार्यालय में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” पर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदान करने की दिलाई शपथ

Must Read

ऋषिकांत शर्मा (संवाददाता)

मोहम्मदी खीरी । आज ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस कार्यालय खीरी में शपथ-पत्र का वाचन कर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को मतदान के लिये शपथ दिलाई गयी। अधिकारी/कर्मचारीगण को सम्बोधित करते हुये अवगत कराया गया कि- “भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। देश के नागरिको को लोकतंत्र की प्रणाली में से मिलने वाले अधिकारों में से सबसे बड़ा अधिकार मतदान का है। इसलिए हमे मतदान के महत्व को समझना चाहिए और निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए और इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। इसके साथ ही जनपद खीरी के समस्त थानों, पुलिस चौकियों व पुलिस कार्यालयों में भी मतदान की शपथ दिलाई गई।

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page