Monday, May 29, 2023

बैक एवं श्रेणी सुधार परीक्षा केंद्र बना राजकीय महाविद्यालय दुद्धी, 27 जनवरी से परीक्षा

Must Read

रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी,सोनभद्र।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने वर्ष 2021- 22 के बैक एवं श्रेणी सुधार परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर दिया है।इस बार सोनभद्र जिले में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।दुद्धी तहसील क्षेत्र के परीक्षार्थियों को राहत देते हुए इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने राजकीय महाविद्यालय दुद्धी को बैक एवं श्रेणी सुधार परीक्षा केंद्र बनाया है, इसके पूर्व दुद्धी क्षेत्र के परीक्षार्थियों को ओबरा पीजी कॉलेज में जाकर परीक्षा देनी पड़ती थी लेकिन इस बार विश्वविद्यालय द्वारा राजकीय महाविद्यालय दुद्धी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिससे परीक्षार्थियों को अब दूर जाने से राहत मिलेगी।
बीआरडी पीजी कॉलेज दुद्धी के परीक्षा प्रभारी डॉ रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि बैक एवं श्रेणी सुधार परीक्षा के लिए दुद्धी सहित 10 कॉलेजों का सेंटर राजकीय महाविद्यालय दुद्धी को बनाया गया है।जिसमें मझौली, महुली,रासपहरी,बभनी,खड़पाथर सहित अन्य महाविद्यालय के परीक्षार्थियों का परीक्षा दुद्धी केंद्र से सम्पन्न होगी।उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र का वितरण शुरू कर दिया गया है।परीक्षार्थी अपना अपना प्रवेश पत्र कॉलेज से सम्पर्क करके प्राप्त कर लें।

ताज़ा ख़बरें

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page